December 20, 2025 11:05 am

Quotation Gang : फिल्म का ट्रेलर देख खड़े हुए रोंगटे,जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी का दिखा ऐसा अवतार…

Quotation Gang trailer
google
Quotation Gang : बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए नए गैंगस्टर अवतार में फिल्मों में लौट रहे हैं। इस फिल्म में जैकी के साथ सनी लियोनी भी नजर आएंगी। हाल ही में, क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का Trailer सामने आ चुका है। ट्रेलर में जैकी श्रॉफ खूंखार अवतार में दिखाई दे रहे हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर लगातार वायरल हो रहा है।

बता दें कि ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है, जिसकी शुरुआत जैकी श्रॉफ की आवाज से होती है। जिसमें वह कहते है, ‘एक गैंग मेंबर बनना हलवा नहीं है बिडू समझा’। हालांकि, Trailer देखने के बाद इस फिल्म की कहानी का अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन इतना जरूर है कि कहानी तस्करों की एक गैंग के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही हैं। फिल्म की कास्टिंग शानदार है।

आप को बता दें, यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो तमिल, तेलुगु, कन्नड और हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं मे भी रिलीज होने वाली है। पिछले दिनों मेकर्स ने प्रियामणि के फर्स्ट लुक का पोस्टर रिलीज किया था, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था तो अब फैंस की इंतज़ार की घड़ियाँ बहुत जल्द खत्म होने वाली है क्योंकि मेकर्स द्वारा फिल्म का Trailer जारी कर दिया गया और ट्रेलर भी कमाल का लग रहा है।

रिपोर्ट्स के माने तो फिल्म में एक्ट्रेस प्रियामणि ने एक खतरनाक कॉट्रैक्ट किलर शकुंतला का रोल निभाया है और दूसरी तरफ अभिनेता जैकी श्रॉफ ने एक दमदार गैंग लॉर्ड की भूमिका अदा की है। इस किरदार में उनका लुक दिलचस्प है। इन दोनों के अलावा सनी लियोनी का किरदार एक चालाक होममेकर का होने वाला है। अपने नए अवतार में सनी भी काफी शानदार नजर आ रही हैं। फिलहाल अभी तक इस मूवी की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer