नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार (BJP) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने के लिए ‘बहाने’ ढूंढ रही है। उनका ये बयान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का पत्र मिलने के बाद आया है।
क्या कहा गया पत्र में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि “यदि कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा सकता, तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निलंबित करने पर विचार करें।” इसके बाद राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
बता दें राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई थी। जो अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है और ये यात्रा कश्मीर तक जाएगी।
चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट
भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े है। जिसने एक बार फिर दुनियाभर के देशों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसको लेकर आज पीएम मोदी की अगुवाई में हाई लेवल मीटिंग भी हुई है। इसके साथ ही कई राज्यों ने भी कोरोना नियम का पालन करने के निर्देश दिए है।
इसी के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे कोरोना नियमों का पालन करने को कहा है। जिसपर अब ये विवाद शुरू हो गया है।
