November 22, 2024 8:40 am

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा संपन्न, कहा- इस यात्रा से बहुत कुछ सीखा…

श्रीनगर :। भारत जोड़ो यात्रा के आज अंतिम दिन सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच संपन्न हुई। इससे पहले राहुल ने मौलाना आजाद रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में बर्फबारी के बीच तिरंगा फहराया।

लोगों ने अपार समर्थन दिया : राहुल गांधी

जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में आशा की किरण देख रहे हैं लेकिन देश उनमें देख रहा है। यह साबित हो गया है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बीजेपी को छोड़कर एक नई सरकार चाहते हैं। सद्भाव और एक-दूसरे के साथ शांति और प्यार से रहना चाहते हैं। ऐसा माहौल बीजेपी नहीं दे सकती। राहुल ने कहा कि मैंने इस यात्रा से बहुत कुछ सीखा है और लोगों ने अपार समर्थन दिया है।

राहुल गांधी ने अपनी भारत यात्रा पूरी होने पर इस दौरान आई तकलीफों और कुछ अनुभवों को साझा किया। राहुल ने कहा कि शुरू में जितना उन्हें ये यात्रा आसान लगी थी उतनी आसान थी नहीं। राहुल ने बताया कि यात्रा शुरू करने के 5-7 दिन बाद ही उनकी घुटने की एक पुरानी चोट उभर आई। जिसके कारण उनका चलना मुश्किल हो गया। तब वो सोचने लगे थे कि क्या वो ये यात्रा पूरी कर पाएंगे।

राहुल ने बताया कि रास्ते में एक दिन मुझे काफी दर्द हो रहा था। मैं सोच रहा था कि 6-7 घंटे और चलने हैं। उस दिन मुझे लग रहा था कि आज मुश्किल है। तभी एक छोटी सी बच्ची दौड़ती हुई मेरे पास आई। उसने कहा कि मैंने तुम्हारे लिए कुछ लिखा है। तुम अभी मत पढ़ो, बाद में पढ़ना। फिर वह मुझे गले लगकर भाग गई।

उसने लिखा था मुझे दिख रहा है कि आपके घुटने में दर्द है। क्योंकि जब आप उस पैर पर वजन डालते हो तो तो आपके चेहरे पर दर्द है। मैं बताना चाहती हूं कि मैं आपके साथ चल नहीं सकती, लेकिन में आपके साथ चल रही हूं। उसी सेकंड मेरा दर्द कुछ दिन के लिए गायब हो गया।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राहुल गांधी का अपना घर है। उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीन लिया वह वापस मिल जाएगा। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जनसभा में कहा कि यह बहुत ही सफल यात्रा रही है। राष्ट्र को इसकी आवश्यकता थी। जनसभा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer