November 22, 2024 12:55 am

पंजाब : आज किसानों का ‘रेल रोको’ प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर…

  •  किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में प्रदर्शन 
  • बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे और एमएसपी की गारंटी को लेकर मांग
  • दिल्ली विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने की भी मांग

पंजाब: अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे और एमएसपी की गारंटी व दिल्ली विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों के खिलाफ मामले वापस न लिए जाने को लेकर आज दोपहर में ‘रेल रोको’ प्रदर्शन करेंगे।

किसान मज़दूर संघर्ष समिति के जनरल सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा “लगभग पूरे पंजाब में तीन दिनों तक रेल रोको आंदोलन चलेगा। ये 12 बजे शुरू होगा। एमएसपी की गारंटी और दिल्ली विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों के खिलाफ मामले वापस न लिए जाने और अन्य मुद्दों सहित कई मुद्दे हैं।”

30 सितंबर तक आंदोलन 

बता दें पंजाब के 18 किसान-मजदूर संगठन अपनी मांगों को लेकर 28 सितम्बर से 30 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन करेंगे। किसान आज पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर बैठ कर धरना देंगे। सुबह से ही रेलवे लाइनों के पास किसानों का पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किसानों के समर्थन में हरियाणा के किसान भी आ गए हैं। किसानों की हरियाणा में पैदल यात्रा पहले से चल रही है। उनका कहना है कि अगर पंजाब के किसानों के साथ अन्याय हुआ तो हम पंजाब जायेंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer