October 30, 2025 9:39 pm

ट्रेन में अब न ज्यादा सो पाएंगे न गाना बजा पाएंगे और न ही…

Railway is going to install CCTV cameras in trains

भारतीय रेलवे ने यात्रा के लिए बड़े बदलाव किये हैं. इनमे खाने से लेकर सोने और गण सुनने तक के नियम बनाये गए हैं. इनके अनुसार न चलने पर यात्री को जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. 

ताजा जानकारी के अनुसार अब ट्रेन में सोने के नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी स्लीपर कोच (Sleeper Coach) में सिर्फ 8 घंटे ही यात्री सो सकेंगे. 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के समय को अब 10 बजे से 6 बजे तक कर दिया गया है. यदि इससे ज्यादा कोई यात्री सोता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नहीं बजा सकेंगे तेज़ गाने 

अभी तक यात्री टाइम पास के लिए ट्रेन के सफर के दौरान तेज आवाज में गाना बजा देते थे. जिस पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है. गाना सुनने के लिए यात्री को ब्लुटूथ या ईरफ़ोन का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा आपकी सीट पर कोई बैठा रहता है तो आप सोने के टाइम पर उसे सीट खाली करने के लिए कह सकते हैं. साथ ही रात 10 बजे के बाद ट्रेन की लाइट के अलावा अन्य कोई लाइट अलाउड नहीं की जाएगी.

10 बजे के बाद ऑनलाइन खाना नहीं

वहीं रेलवे (Railway) के नियमों में भोजन को लेकर भी नया नियम बनाया गया है. कोई भी यात्री रात 10 बजे के बाद ऑनलाइन खाना नहीं मंगा सकेगा. ये सभी सेवाएं बैन कर दी गई हैं. हालांकि, आप ई कैटरिंग सर्विस (E Catering Service) के साथ रात में भी ट्रेन में अपने भोजन या नाश्ते के लिए प्री ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही ट्रेन में धूम्रपान, शराब पीना आदि पर सख्त कार्रवाई की निर्देश दिये गए हैं. इन नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer