- अशोक गहलोत के बेटे को ED ने बुलाया
- अशोक गहलोत ने कहा BJP टारगेट तो मुझे कर रही है
- सचिन पायलट ने भी BJP पर साधा निशाना
राजस्थान : ED द्वारा अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तालाब किया गया है। जिसके बाद गहलोत और सचिन पायलट ने BJP पर निशाना साधा है। पहले गहलोत ने ट्वीट किया “…मेरे बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने तलब किया है…”
वहीँ सचिन पायलट ने कहा “ED द्वारा तलब किए जाने को लेकर वैभव गहलोत ने कहा, “केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करते रहे हैं… कल मुझे ED द्वारा दिल्ली आने का समन दिया गया है… 2011 में यही आरोप मुझ पर पहले लगाए गए थे जिसका जवाब मैं दे चुका हूं अब वापस से वही बाते लाई जा रही है।”
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के यहां ED की रेड की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूँ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पुत्र वैभव गहलोत को भी ED का सम्मन दिया गया है। BJP इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं।
इस प्रकार की कार्यवाही से भाजपा की घबराहट साफ़ दिखाई देती है, क्योंकि जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है।
क्या कहा अशोक गहलोत ने ?
वैभव गहलोत को ED के समन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “वैभव गहलोत का जहां तक मुझे अंदाज़ा है यह टैक्सी की एक कंपनी है… उसका मामला है। अब इस कंपनी में किसने किसको शेयर बेचे उसका जवाब कंपनी दे रही है। वे टारगेट तो मुझे कर रहे हैं… राजस्थान के अंदर उनका टारगेट है, हम कामयाब होकर दिखाएंगे। इन्होंने आज जो किया उसका जवाब जनता देगी।”