हाल ही में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बोलै था. जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया और जब आज वे विधानसभा पहुंचे तो उन्हें सदन में जाने से रोका गया. इतना ही नहीं उनके साथ हाथापाई भी हुई और उन्हें विधानसभा से निकाल दिया गया.
इससे परेशां होकर मीडिया के सामने रोते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि 50 लोगों ने उनको लात और घूंसे मारे. उन्होंने यह भी कहा कि लाल डायरी का आधा हिस्सा उनसे छीन लिया गया.
मुझ पर झूठे मुकदमें लगाए गए
राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा “मैंने माफी मांगने का निर्णय नहीं लिया। मैंने संघर्ष करने का निर्णय लिया है। मैंने कोई ग़लती नहीं की है। राजस्थान महिला के प्रति अत्याचार में नंबर 1 पर आ गया है। मुझ पर झूठे मुकदमें लगाए गए हैं”.
लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से खींचकर बाहर निकाल दिया। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने तक नहीं दिया। मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं BJP के साथ हूं। मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है?”