film Ram वैसे तो इस समय पूरी दुनिया राममय हो चुकी है. देश हो या फिर सात समंदर पार सब भगवान राम की भक्ति में लीन हैं. हो भी क्यों आखिर 500 सालों का इंतजार जो खत्म हो रहा है और आगामी 22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य भवन में विराजमान होने जा रहे हैं. ऐसे में 22 जनवरी को अगर आप अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो घर पर आराम से इसका लाइव टेलीकॉस्ट तो देखिए ही साथ में राम पर बनी बेहतरीन फिल्मों का भी आनंद ले सकते हैं. आइए आपको राम पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
107 साल पहले राम पर पहली फिल्म
राम पर अबतक 50 से अधिक फिल्में और करीब दो दर्जन टीवी शोज बन चुके हैं. इन 50 फिल्मों में हिंदी और तेलगू भाषा की फिल्में शामिल हैं. दादा साहेब फाल्के ने 1917 में राम पर आधारित पहली फिल्म लंका दहन बनाई थी. इसके अलावा रामायण, राम राज्य, संपूर्ण रामायण, भरत मिलाप, बजरंग बली और रामबाण जैसे फिल्में भी बन चुकी हैं.
रामानंद सागर ने मचा दी थी धूम
पहला टीवी शो रामायण, जिससे दूरदर्शन पर दिखाया गया था, 1987 में रामानंद सागर ने बनाया था. इसमें अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने राम और सीता का रोल प्ले किया था. ये टीवी शो इतना पॉपुलर हुआ था कि आज भी अरुण गोविल और दीपिका को राम भक्त राम और सीता के तौर पर ही देखते हैं. रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम, ये एक एनिमेटेड फिल्म थी, जिसमें इंडिया और जापान के आर्टिस्ट ने मिलकर बनाई थी, ये आज भी लोगों के जेहन में ताजा है.
जो आपको देखना चाहिए
रामायण, टीवी शो, 1987
हिंदी सिनेमा और टीवी पर रामायण पर आज तक जो कुछ भी बना उसमें रामानंद सागर की ये कृति सबसे बेहतरीन है. इसकी पॉपुलरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इसमें राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका की आज भी लोग पूजा करते हैं.
राम राज्य
1943 में विजय भट्ट की ये फिल्म रामायण पर फिल्म की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है, ये ब्लैक एंड व्हाइट थी.
संपूर्ण रामायण
1961 में बाबू भाई मिस्त्री ने ये फिल्म बनाई थी. फिल्म महिपाल और अनीता गुहा की मुख्य भुमिका वाली ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी.
रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम
1992 में इस एनिमेटेड फिल्म का निर्माण भारत और जापान ने मिलकर किया था. फिल्म को पहले अंग्रेजी में तैयार किया गया था लेकिन बाद मेें इस हिंदी में डब किया गया था.
लव कुश
1997 में बनी ये फिल्म राम की लंका पर फतह के बाद की कहानी पर बनाई गई थी
लंका दहन
1917 में दादा साहेब फाल्के ने इस फिल्म का निर्माण किया था, राम पर बेस ये पहली फिल्म थी, यह बेसिकली साइलेंट फिल्म थी. इस फिल्म में अन्ना सालुंके और गणपत जी शिंदे पे प्रमुख किरदार निभाया था. खास बात ये कि अन्ना सालुंके ने पहली बार डबल रोल प्ले करते हुए राम और सीता का किरदार किया था.
