October 31, 2025 2:19 am

शाहिद के साथ अगली फिल्म कर सकती हैं रश्मिका मंदाना,फैंस में ख़ुशी….

Google

बॉलीवुड फिल्म स्टार रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर को लेकर इन दिनों एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। खबर है कि फिल्म स्टार रश्मिका मंदाना जल्द ही शाहिद कपूर के साथ अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं. रश्मिका मंदाना-शाहिद कपूर करेंगे अनीस बज्मी की अगली फिल्म में काम: साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड फिल्ममेकर्स की भी पहली पसंद बन गई हैं।

नेशनल क्रश’ का टैग हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर दर्शकों को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही मेकर्स ने एक्ट्रेस को अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के हाथों में कई दिलचस्प परियोजनाएँ हैं। हालांकि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना काफी चुनिंदा फिल्में साइन कर रही हैं। अब खबर है कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड की एक और बड़ी फिल्म साइन कर ली है.

इनके साथ पहले भी काम कर चुकी हैं रश्मिका मंदाना :

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म स्टार शाहिद कपूर के साथ पर्दे पर नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर ने एक कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. सुनने में आ रहा है कि डायरेक्टर अनीस बज्मी रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर को लेकर एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को एकता कपूर और दिल राजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक क्योंकि एकता कपूर और दिल राजू इससे पहले रश्मिका मंदाना के साथ अलविदा और वारिसू जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसलिए इस फिल्म के लिए भी रश्मिका मंदाना दोनों मेकर्स की पहली पसंद थीं।

इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा, ‘इस फिल्म के लिए शुरू से ही रश्मिका पहली पसंद थीं। एकता कपूर और दिल राजू उनके साथ अलविदा और वारिसू फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों को लगता है कि वह इस किरदार में बिल्कुल फिट बैठती हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे ऐसे में यह एक फ्रेश जोड़ी होगी और इसके लिए दर्शकों की दिलचस्पी जाग्रत होगी. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने नो एंट्री, भूल भुलैया, भूल भुलैया 2 और रेडी जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दी हैं। शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे जबरदस्त कलाकारों के साथ निर्देशक अनीस बज्मी का आगमन दर्शकों को इस फिल्म के लिए और भी उत्साहित कर रहा है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer