लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों की परेशानिया बढ़ती जा रही है. एक तरफ सब्जियों के दाम बढ़ रहे है तो दूसरी तरफ बाढ़ आने की संभावना कई कई जगह पर है.
मेरठ शहर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हुए। बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है और निचले इलाकों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को परेशानी सा सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहा ज़िलाधिकारी दीपक मीणा ने
ज़िलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि “हमने गोताखोरों को तैनात किया है। किसी के पानी में डूबने की घटना नहीं हुई है। हमने बैरिकेडिंग करके, बल्लियां लगा रखी हैं। कुछ जगह पर जलभराव हुआ है, वहां से पानी निकासी की गई है”.
वहीँ यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, कई निचले इलाकों में घरों में यमुना का पानी घुसने के कारण लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।





