जयपुर से मुंबई जा रही चलती ट्रेन में सुबह-सुबह अंधाधुंध फायरिंग शुरु हो गई. जिसके बाद इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सवार आरपीएफ कांस्टेबल और ASI के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपी कांस्टेबल ने अपनी राइफल निकल कर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस के मुताबिक तड़के करीब पांच बजे जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में पालघर स्टेशन के करीब बोगी नंबर-5 से फायरिंग की आवाजें आने लगी. सिपाही चेतन कुमार चौधरी की एएसआई टीका राम मीणा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.