Cricket : अंडर-19 वूमेन वर्ल्ड कप से पहले गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) का महिला टीम को लेकर एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने शेफाली वर्मा की अगुवाई में उतर रही भारतीय टीम को बधाई दी है और इस आईसीसी के टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक :
गॉड ऑफ क्रिकेट यानी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) का ऐसा मानना है कि भारतीय महिला अंडर-19 की टीम उन टीमों में से एक है, जोकि अंडर-19 टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है।
🗣️ "I think this can transform the landscape, since a global platform will ensure great learning and experience to young women cricketers."
Sachin Tendulkar is ready for the inaugural ICC Women's #U19T20WorldCup 👇https://t.co/oVA2mnLsxT
— ICC (@ICC) January 13, 2023
इसके अलावा तेंदुलकर ने आईसीसी के लिए लिखे एक कॉलम में यह भी कहा की, “मेरा मानना है कि इस बार की भारतीय महिला टीम में सबसे बेहतरीन टीम होने की काबिलियत है। इसके अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों की बात करें तो कुछ अनुभवी खिलाड़ियों और कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का टीम में अच्छा संतुलन है।