नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैदराबाद में ई-फॉर्मूला कार रेस के दौरान नजर आए. सचिन ने यहाँ पर महिंद्रा की ओर से उतारी दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार पिनिनफेरिना बतिस्ता को भी चलाया।
महिंद्रा द्वारा लांच की गयी तेज इलेक्ट्रिक कार के सचिन तेंदुलकर दीवाने हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर साझा करते हुए तारीफ भी की। आनंद महिंद्रा ने भी उनकी इस पोस्ट को लाइक किया।
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भविष्य हैं? Pininfarina Battista इस सवाल का सबसे अच्छा जवाब है. यह समय को चुनौती देने और भविष्य में उतरने जैसा है”.
 
   
								 
											 
				





