मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आज कौन नहीं जनता हैं. वे क्रिकेट की दुनिया के भगवन कहे जाते हैं और
भारत का नाम दुनियाभर में रौशन कर चुकें हैं. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में ऐतिहासिक पारी के 25 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि जब उन्होंने अपना लक्ष्य पा लिया तो पिता ने उनसे क्या कहा था.
सचिन ने कहा कि “जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया तब मेरे पापा ने मुझसे पूछा था कि तुमने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया, अब इससे आगे क्या?…. तब उन्होंने मुझे कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम जिन्दगी में एक अच्छे इंसान बनो। ये ऐसी चीज है जो अंतिम सांस तक तुम्हारे साथ रहेगी और लोग तुम्हें क्रिकेट करियर के बाद भी प्यार करेंगे