April 12, 2025 6:14 pm

मुंबई : मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण 

  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण 
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री समेत कई नेता रहे मौजूद

महाराष्ट्र: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सम्मान में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, BCCI सचिव जय शाह, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, NCP प्रमुख और पूर्व BCCI और ICC प्रमुख शरद पवार, MCA अध्यक्ष अमोल काले मौजूद रहे।

इन मौके पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के पहुंचने पर फैंस का जमावड़ा लगा रहा। सचिन तेंदुलकर ने अपने फैंस को ऑटोग्राफ दिया. सचिन तेंदुलकर के अद्भुत स्टैच्यू से पर्दा उठा दिया गया। यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 वर्षों को समर्पित है।

क्या कहा सचिन ने ? 

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे खुशी हुई जब एमसीए ने मुझसे कहा कि आपका एक स्टेच्यू वानखेड़े में लगाया जाएगा।मैं इसके लिए बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं। वानखेड़े की मेरी पहली यात्रा 1983 में हुई थी. वेस्टइंडीज की टीम वानखेड़े में खेल रही थी, हमारे पास केवल 24 टिकट थे और हम 25 बच्चे थे, उन्होंने मुझे तब छुपाया और वे ऐसा करने में कामयाब रहे.’

ये भी पढ़ें : Action: खेल के मैदान में खेला करने वाले चकबंदी अधिकारी, बलिया समेत चार को महाराज ने निपटाया

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer