October 31, 2025 1:20 am

सलमान ने विदेश से इम्पोर्ट कराई बुलेटप्रूफ कार, इन खूबियों से है लैस

salman-imported-bulletproof-car-from-abroad
Google

मुंबई। बीते कुछ समय से सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में सलमान ने अपने लिए नई बुलेटप्रूफ कार खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने Nissan Patrol SUV को अपने काफिले में शामिल किया है।

पहले से ही सलमान खान को वाई-प्लस सिक्योरिटी कवर दी जा चुकी है, लेकिन रिस्क न लेते हुए उन्होंने अपने लिए निसान पेट्रोल एसयूवी इंपोर्ट कराई है। यह आर्मर्ड और बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ उनके पूर्व मॉडिफाई टोयोटा लैंड क्रूजर का अपग्रेड होगा। गाड़ी की प्राइस को लेकर भी एक फिक्स अमाउंट नहीं मिलता। CarDekho.com पर इसकी अनुमानित प्राइस 80 लाख रुपये बताई गई है। Maxabout.com पर इसकी कीमत एक करोड़ रुपये कोट की गई। वहीं कुछ जगह गाड़ी की कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से उन्हें और उनके पिता व प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक सलीम खान को धमकियां मिल रही हैं। बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। एक्टर और उनके परिवार के लिए सिक्योरिटी कवर कुछ हफ्ते पहले बढ़ा दिया गया था।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer