गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार कह चूका है कि वो सलमान खान को जान से मार देगा. हाल ही में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए भी उसने ये बात कही थी. लेकिन अब सलमान खान का रिऐक्शन भी सामने आया है.
दरअसल सलमान खान ने बुलेट प्रूफ XUV खरीद ली है. अब वे इसी से सफर करेंगे. वहीँ मुंबई पुलिस ने भी सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. उनके घर के बाहर सुरक्षा को बढ़ाया गया है.
क्या कहा सलमान खान ने
एक पत्रकार ने पूछा की “सलमान सर आप पूरी इंडिया के भाईजान है और आपको धमकियाँ मिल रही है, इसे आप कैसे देखते है?”. सलमान खान ने कहा कि पूरे इंडिया के भाईजान नहीं है, भाईजान उनके लिए है जो भाई है और कई लोगों कि जान भी है”. ये कहते हुए सलमान खान वहां से चले गए.
 
   
								 
											 
				





