उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर नासिक में IPC की धारा 505(1)(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसपर संजय राउत ने कहा “मेरे ऊपर अगर कोई नासिक में मामला दर्ज हुआ है उसमें मैंने इतना ही कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद मुझे लगता है कि ये सरकार गैर-कानूनी है तो ऐसे सरकार का आदेश अगर सरकारी कर्मचारी पालन करती हैं तो गैर-कानूनी हो जाएगा और आने वाले दिनों में उस पर कार्रवाई हो सकती है। तो आप सोच समझकर सरकार के आदेश का पालन करें। मुझ पर तो हमेशा दबाव डाला जाता है लेकिन हम दबाव के नीचे झुकने वाले नहीं हैं.
क्यों हुआ मामला दर्ज
नासिक सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने 2 दिन पहले सरकारी गृह मंत्रालय ने एक प्रेस वार्ता में राज्य सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि सरकार अवैध है और इसके नियमों का पालन नहीं करना चाहिए। शिकायत मिलने पर मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में संजय राउत के खिलाफ पुलिस और जनता के बीच विवाद पैदा करने को लेकर IPC की धारा 505(1)(B) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
 
   
								 
											 
				





