14 अगस्त को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) सोसायटी किये जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है.
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलै है. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि जो इतिहास नहीं बना सकते इसलिए नाम बदल रहे हैं.
क्या कहा संजय राउत ने ?
संजय राउत ने ने कहा कि “उनके पास और क्या बचा है? आप इमारत का नाम बदल सकते हैं लेकिन आप इतिहास में वर्णित पंडित नेहरू का नाम नहीं बदल सकते। आप महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सावरकर जी द्वारा बनाए गए इतिहास को नहीं बदल सकते। आप उनके जैसा इतिहास नहीं बना सकते इसलिए आप नाम बदल रहे हैं”.