राजधानी दिल्ली में आयोजित G-20 शिखर में भारत और सऊदी अरब के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए। इसमें सम्मिलित होने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊदी आज से भारत के राजकीय दौरे पर हैं.
#WATCH | Crown Prince and Prime Minister of the Kingdom of Saudi Arabia Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud attends a ceremonial reception at Rashtrapati Bhavan.
He also met President Droupadi Murmu, Prime Minister Narendra Modi and other ministers during the… pic.twitter.com/HWET5vsmB1
— ANI (@ANI) September 11, 2023
सऊदी अरब साम्राज्य के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस का राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की।
क्या कहा सऊदी अरब प्रिंस ने
सऊदी अरब साम्राज्य के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने कहा, “मैं यहां भारत आकर बहुत खुश हूं। मैं जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं… बहुत सारी घोषणाएं की गई हैं जिनसे जी 20 देशों और दुनिया को लाभ होगा। हम दोनों देश एक महान भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
