October 15, 2025 10:23 am

भारत और सऊदी अरब के बीच समझौते के बाद सऊदी प्रिंस ने कही ये बातें 

राजधानी दिल्ली में आयोजित G-20 शिखर में भारत और सऊदी अरब के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए। इसमें सम्मिलित होने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊदी आज से भारत के राजकीय दौरे पर हैं.

सऊदी अरब साम्राज्य के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस का राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की।

क्या कहा सऊदी अरब प्रिंस ने 

सऊदी अरब साम्राज्य के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने कहा, “मैं यहां भारत आकर बहुत खुश हूं। मैं जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं… बहुत सारी घोषणाएं की गई हैं जिनसे जी 20 देशों और दुनिया को लाभ होगा। हम दोनों देश एक महान भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer