December 20, 2025 11:05 am

गैंगस्टर जीवा की पत्नी को SC से झटका, गिरफ्तारी से राहत देने से किया इंकार

Google

नई दिल्ली :। लखनऊ की एक अदालत में गोलीबारी के दौरान मारे गए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की पत्नी पायल को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, जीवा के तेरहवीं तक पायल की गिरफ्तारी से राहत की मांग पर SC ने कोई आदेश देने से मना कर दिया है।

बता दें कि गैंगस्टर जीवा का बीते दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम सरकार में पत्नी पायल शामिल नहीं हुई हैं। यह जानकारी उप्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी है।

..तो नहीं करते गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट को जवाब देते हुए यूपी सरकार ने कहा कि गैंगस्टर संजीव जीवा का कल अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सरकार ने बताया कि परिवार को सूचना दे दी गई थी कि उसकी पत्नी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। फिर भी वह वहां मौजूद नहीं रही। गैंगस्टर के बेटे ने जीवा का अंतिम संस्कार किया।

जीवा के शूटर को मिले थे पैसे

जीवा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है। जिसके अनुसार, हत्यारे विजय यादव को जीवा को मारने के लिए 20 लाख रुपये देने का लालच दिया गया था। हालांकि, पुलिस ने अभी ये साफ नहीं किया है कि जीवा की हत्या के लिए विजय से किसने संपर्क किया था।

हत्या से पहले ही मोबाइल किया फॉर्मेट

यूपी पुलिस के अनुसार, हत्यारे विजय ने जीवा को मारने से आधे घंटे पहले ही अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था। जानकारी के अनुसार, विजय पहले भी वाट्सएप कॉलिंग से अपने साथियों से बातचीत करता था।

भरी अदालत में जीवा को मारी थी गोली

बता दें कि आरोपी विजय ने जीवा को लखनऊ की एक अदालत में दिनदहाड़े गोली मारी थी। गोली मारने के बाद वो कोर्ट रूम में जाकर छिप गया था, जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer