बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कमाई के मामले में भी किंग बन गए है. वे बॉलीवुड के सबसे अमीर व दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं. शाहरुख खान ने संपत्ति के मामले में हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज और जैकी चेन को भी पीछे कर दिया है.
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिसटिक्स (world of statistics) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि शाहरुख खान दुनिया के 8 सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेताओं में अकेले भारतीय हैं. दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान चौथे पायदान पर हैं.
शाहरुख की कुल नेटवर्थ 77 करोड़ डॉलर बताई गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब 6,200 करोड़ रूपए होगी. किंग खान की कमाई का मोटा पैसा फिल्मों के अलावा ब्रांड प्रमोशन से आता है. वे दुबई के ब्रांड अम्बेस्डर भी है.
टॉम क्रूज और जैकी चैन की संपत्ति
एक्शन हीरो टॉम क्रूज (Tom Cruise) कमाई के मामले में 5वें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 62 करोड़ डॉलर यानी करीब 5 हजार करोड़ रुपये है. वहीँ एक्शन हीरो जैकी चैन (Jackie Chan) कमाई के मामलें में 6वें पायदान पर है. उनकी कुल नेटवर्थ 52 करोड़ डॉलर यानी करीब 4,200 करोड़ रुपये है.
