महाराष्ट्र: टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप अभिनेता शीजान खान पर लगा था. इस मामले में सुनवाई नहीं हो पायी. क्योंकि तुनिषा की मां, बेटी की मृत्यु के बाद की रस्मों में व्यस्त हैं. इस वजह से उनका बयान पुलिस दर्ज नहीं कर पायी है.
तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की मौत हत्या का मामला हो सकती है. उन्होंने अभिनेता शीजान खान और उसके परिवार पर बेटी को धर्म बदलने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
तनीषा का मोबाइल अभी नहीं हुआ ओपन
अभिनेता शीजान की जमानत का विरोध करते हुए वकील ने कहा, उन्होंने कुछ सबूत पेश किये है. तुनिषा का मोबाइल अभी तक ओपन नहीं हुआ है न ही उनकी माँ का बयान दर्ज हो पाया है. इसलिए और जांच की जरूरत है. 11 जनवरी की तारीख हमें मिली है.
वहीँ टीवी अभिनेता खान को जमानत दिये जाने का अनुरोध करते हुए उनके वकील ने अदालत को बताया कि वे पहले ही 14 दिनों से जेल में हैं.





