November 22, 2024 4:43 am

World Cup से न्‍यूजीलैंड को लगा झटका, टीम से बाहर स्टार ऑलराउंडर

Google

वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर – नवंबर में होना है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई हैं ।इसी बीच वनडे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है।न्यूजीलैंड का एक घातक खिलाड़ी चोटिल होकर विश्व कप से  बाहर हो चुका है। इंग्लैंड में जारी में टी 20 ब्लॉस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की एड़ी मे चोट लग गई थी और अब उनका 6 से 8 महीने के लिए बाहर होना तय है।

ब्रेसवेल की 15 जून को ब्रिटेन में सर्जरी होगी और उसके बाद एक लंबा रिहैबिलिटेशन शुरु होगा, जिसके चलते वह 50 ओवर विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम से बाहर बैठेगा। कप्तान केन विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड के लिए यह दूसरा झटका है।

माइकल ब्रेसवेल एक खतरनाक ऑलराउडर हैं ।उन्होंने अपना वनडे डेब्यू 22 मार्च को किया था और अब तक19  मैचों वो 42.50 की औसत से 510 रन बना चुके हैं। माइकल ब्रेसवेल 6 और 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।

उन्होंने इस साल जनवरी में हैदराबाद में भारत के खिलाफ 78 गेंदों में 140 रन ठोके थे।इस दौरान 12 चौके और 10 छक्के जड़े थे। माइकल ब्रेसवेल की चोट के बाद लंदन में सर्जरी होगी और उन्हें लौटने में दो सप्ताह का समय लगने वाला है।माना जा रहा है कि कीवी टीम उनके बिना कमजोर हो सकती है। न्यूजीलैंड पिछली बार की उपविजेता है और इस बार बिना कोई गलती किए वह  खिताब जरूर जीतना चाहेगी।इसलिए न्यूजीलैंड विश्व कप के लिए एक मजबूत टीम के साथ उतरना चाहेगी।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer