December 5, 2025 4:43 am

WFI चीफ बृजभूषण के घर रात को पहुंची दिल्ली पुलिस, इन 12 करीबियों के बयान हुए दर्ज

महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है. कल पहलवानों के आंदोलन ख़त्म करके ड्यूटी ज्वाइन करने की खबरें सामने आई थी. हालांकि, बाद में पहलवानों ने खबरों का खंडन किया और कहा कि आंदोलन अभी जारी रहेगा.

अब इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एसआईटी टीम रविवार रात को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण के पैतृक निवास विश्नोहरपुर पहुंची.

यहाँ एसआईटी टीम ने 12 लोगों के बयान दर्ज किए. जिन लोगों के बयां दर्ज किये गए हैं वे सांसद के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी हैं. बता दें इससे पहले SIT ने पूर्व में 125 गवाहों के बयान रिकॉर्ड किये थे. अब यह संख्या 137 पहुंच गई है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer