अमेरिका और जापान में लोगों को घर में दुबकना पढ़ रहा है. क्योंकि वह आये बर्फीले तूफान से काफी जन-धन की हानि हुई है. जिसे देखते हुए वहां की सरकार ने लोगों से घर में ही रहने को कहा है. सरकार की और से कहा गया कि जब तक कोई जरुरी काम न हो तब तक घर से बहार न निकलें.
जापान में आये शक्तिशाली बर्फीले तूफान ने 17 लोगों की जान ले ली, वहीँ कई लोग घायल भी हुए है. इसके साथ ही विजबिल्टी कम होने कि वजह से कई वाहन दुर्घटना के शिकार हुए. गनीमत ये रही की इसमें जन हानि नहीं हुई.
वहीँ अमेरिका में आए घातक तूफान ने 48 लोगों की जान ले ली और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसके साथ ही यहाँ भी कई वाहन आपस में टकरा गए. जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. भीषण सर्दी के चलते उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक खराब मौसम के कारण हाल के दिनों में 15,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
घर और वाहन बर्फ से ढके
जापान और अमेरिका में भारी बर्फ़बारी हुई है. जिसकी वजह से लोगों के घर और उनके वाहन बर्फ से धक् गए. इसके साथ ही मार्गों पर भी बर्फ की मोटी परत चढ़ गयी. जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. लगातार बढ़ती ढंड को देखते हुए वहाँ की सरकार ने आवश्यक काम होने पर ही लोगों से घर से निकलने को कहा है.
ये भी पढ़ें
हिमाचल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, 90 % होटल हुए फुल
टीवी एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने की आत्महत्या, मर्डर या सुसाइड?
