October 15, 2025 10:02 am

वियतनाम की राजधानी हनोई के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से इतने लोगों की मौत

हनोई :। वियतनाम की राजधानी हनोई में बुधवार आधी रात को एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने से आपर्टमेंट में मौजूद करीब 50 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

आधिकारिक वियतनाम न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे जब आग लगी, उस वक्‍त ज्‍यादातर लोग घर में ही थे। एजेंसी ने यह भी कहा कि आग पर काबू पाना बहुत कठिन था, क्‍योंकि यह टावर एक संकरी गली में बना हुआ है। दमकल की गाड़ियों को 300 से 400 मीटर या 985 से 1,315 फीट दूर पार्क करना पड़ा और बचाव अभियान चलाना पड़ा। थान जुआन जिले की इस इमारत में 45 परिवार रहते हैं।

हालांकि, आग लगने के बाद राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है, जिसकी वजह से करीब 70 लोगों को ब्लॉक से बचाया गया, जिनमें से 54 को अस्पताल पहुंचाया गया। वियतनाम की राजधानी हनोई के इमारत में लगी आग में पीड़ितों में कई बच्चे भी शामिल हैं। वियतनाम के न्यूज़ चैनल पर हादसे की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा था कि कैसे घटनास्थल पर पानी से लैस फायर फाइटर इमारत की आग को बुझाने में लगे हुए हैं।

रात को लगी आग के बाद आज दिन में इमारत से घने गहरे धुएं का गुबार निकलता दिखाई दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमारत की छोटी बालकनियां लोहे से घिरी हुई थीं, अपार्टमेंट ब्लॉक में केवल एक ही निकलने की जगह मौजूद थी और इसके अलावा कोई इमरजेंसी दरवाजा भी मौजूद नहीं था।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer