January 12, 2025 1:34 am

सपा मुखिया अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव के संघर्षों पर केंद्रित कैलेंडर का किया विमोचन

sp-chief-akhilesh-released-the-calendar-focusing-on-the-struggles-of-mulayam-singh-yadav

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को नेताजी मुलायम सिंह यादव के जीवन पर केंद्रित एक कैलेंडर जारी किया. इस कैलेंडर में तस्वीर के साथ समाजवादी आंदोलन और चिंतन का उल्लेख है. नेताजी के जीवन से जुड़ी घटनाक्रमों, उनके विचार का तस्वीर के साथ संकलित किया गया है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मौके पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप मनाए जाने वाले युवा दिवस (Yuwa Diwas) की शुभकामनाएं दी और कहा कि विवेकानंद के रास्ते पर चलकर देश का भला हो सकता है. इससे अंधविश्वास खत्म कर के आपसी भेदभाव को कम किया जा सकता है.

विवेकानंद जी और समाजवादियों की सोच एक

उदय प्रताप सिंह ने कहा यह कैलेंडर आज विवेकानद जी की जयंती पर जारी किया गया है. विवेकानंद जी और समाजवादियों की सोच एक थी. व्यवस्था में परिवर्तन का सपना विवेकानद जी का और मुलायम सिंह जी का भी रहा है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer