अप्रैल का महीना शुरू हो चूका है और गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. लोगों के साथ-साथ जानवरों का भी बुरा हाल इस गर्मी में हो रहा है. जिसे देखते हुए चिड़ियाघरों में खास इंतजाम किये जा रहे हैं.
मुमाई के भायखला चिड़ियाघर ने जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। पशु चिकित्सक डॉ कोमल राउल ने बताया, “यहां हर जगह तलाब व झरने हैं,जानवरों को जब गर्मी लगती है वे वहां जाकर बैठते हैं। जब तापमान ज्यादा होता है तब हम उनके चारा घर में पानी का छिड़काव करते हैं।
बता दें इससे पहले यूपी और एमपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी चिड़ियाघरों में जानवरों को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए इसी तरह की व्यवस्था की जा रही है.