Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट से पूरा देश दख में डूबा हुआ है. राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने पीड़ितों के लिए दुःख व्यक्त किया है. वहीँ पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी मुआवजे का ऐलान किया है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि “तमिलनाडु के प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए जाएंगे। बचाव और राहत कार्य करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त किया गया है”.
वहीँ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि “यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन (Train) में एंटी कोलिशन डिवाइस (Anti Collision Device) नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे। हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे.