लखनऊ। ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए सजा पर रोक लगा दी। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर INDIA के सहयोगी दलों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बता दें कि इस सजा के चलते राहुल गांधी को अपनी लोकसभा सदस्यता भी गंवानी पड़ी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल जज द्वारा मामले में अधिकतम दो साल की सजा देने के आदेश पर भी सवाल उठाया। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ”माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सज़ा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है। भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए।”
दूसरी ओर, मानहानि मामले में शिकायतकर्ता भाजपा विधायक की ओर से पेश वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि राहुल गांधी का इरादा ‘मोदी’ उपनाम वाले प्रत्येक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए बदनाम करना था क्योंकि यह प्रधानमंत्री के उपनाम के समान है।





