कौशांबी :। प्रतापगढ़ के शातिर बदमाश और सवा लाख रु के इनामी गुफरान को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया है। ये मुठभेड़ कौशाम्बी जिले के समदा इलाके में हुई। हत्या और लूट समेत 7 मामलों में गुफरान की तलाश चल रही थी। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 13 से अधिक केस दर्ज थे। खुफिया सूचना के अनुसार, गुफरान के कौशांबी जिले में होने की सूचना मिली थी। मिली टिप पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और उसमें गुफरान फंस गया। योगी सरकार की ओर से अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है।
कौशांबी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने एनकाउंटर की जानकारी दी है। एसपी ने कहा कि जांच अभियान के दौरान अपराधी मोहम्मद गुफरान की पहचान की गई। कौशांबी के मंझनपुर इलाके में समदा सुगर मिल के पास यूपी एसटीएफ ने गुफरान को घेरा। फायरिंग शुरू हो गई। एनकाउंटर में सवा लाख का इनामी गुफरान मार गिराया गया। गुफरान बाइक से जा रहा था, जब एसटीएफ की टीम ने उसे घेरा था। एनकाउंटर स्थल पर एक बाइक भी मिली है।
मर्डर और डकैती के मामलों में उसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी। जैसे ही वह एसटीएफ के जाल में फंसा, उसने भागने की कोशिश शुरू कर दी। कोई मौका न मिलता देख देख उसने एसटीएफ के एटीएम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वो ढेर हो गया।





