December 5, 2025 9:44 pm

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने SP विधायकों को लेकर कही बड़ी बात

om-prakash-rajbhar

महाराष्ट्र में रविवार को बड़ी राजनीतिक हलचल हुई. जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अजित पवार पार्टी से बगावत कर रविवार को एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा के गठबंधन वाली एनडीए सरकार में शामिल हो गए और उन्होंने राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी पर अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के विधायकों को लेकर बड़ी बात कही है.

क्या कहा ओम प्रकाश राजभर ने ?

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि “महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी बड़ी हेरफेर होने वाली है। समाजवादी के कई विधायक और सांसद दल छोड़कर कुछ सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं, कुछ हैं जो लोकसभा का टिकट चाहते हैं वे दिल्ली तक अपना जुगाड़ बिठा रहे हैं।

वे अखिलेश यादव के रवैये से नाराज़ हैं। इसी लखनऊ में मुस्लिम चार खेमें में बट गए हैं, अब मुसलमान भाजपा को भी वोट दे रहे हैं, मायावती के भी साथ हैं। आप जब नौकरी बांटेगे तब मुस्लिम को नहीं देंगे। इस बात को लेकर हर वर्ग नाराज़ है। कांग्रेस भी चाह रही है कि मायावती को मोर्चे में लिया जाए”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer