परिवहन विभाग इस समय एक्शन मोड में है। परिवहन विभाग जल्द ही पुरानी गाड़ियों को जप्त कर स्क्रैप करने की तैयारी कर रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1 फरवरी से ही इसको लेकर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
कौन सी गाड़ियां होंगी जब्त
स्क्रेपीज पॉलिसी के तहत 1 फरवरी 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को जप्त कर स्क्रैप किया जाएगा। बता दे इससे पहले परिवहन विभाग ने काफी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन इसी वजह से रद्द किया था।
विभाग ने इन पुरानी गाड़ियों को पकड़ने के लिए 6 टीम का भी गठन किया है। 15 साल पुरानी गाड़ियों के मालिकों को 2 महीने पहले ही नोटिस भेज दिया गया था। परिवहन विभाग से स्क्रैप पॉलिसी के तहत वाहन मालिकों को एनओसी लेने पर कुछ छूट दी जा सकती है।





