WFI के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कई पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज इस मामले पर SC में सुनवाई हुई और कोर्ट ने आज ही FIR दर्ज करने के आदेश दिए है.
वहीँ पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “पिछली बार भी मैंने (पहलवानों से) मुलाकात की। उनसे बात कर समिति का गठन किया गया।
उस समिति के सामने सभी को पेश होने का अवसर दिया गया। समिति में महिलाओं को ज्यादा तादाद में रखा गया क्योंकि महिला के सामने वो खुलकर अपनी बात रख सकती हैं.
हमने निष्पक्ष चुनाव के लिए IOA को अधिकार दे दिया, जिसने कल अपनी एक समिति गठित कर दी। ये समिति वहां पर चयन प्रक्रिया, टूर्नामेंट आयोजन और आंतरिक शिकायत समिति का गठन करेगी। सभी कदम उसी दिशा में हैं.
 
   
								 
											 
				





