December 20, 2025 3:05 pm

Vande Bharat: ट्रेन में सेल्फी लेना पड़ा महंगा, शख्श को चुकाने पड़े 1176 रूपए

Taking selfie in Vande Bharat train was expensive for a person had to pay Rs 1176

विशाखापत्तनम: आज कल सेल्फी लेने का शौख हर किसी को है. लेकिन कुछ लोगों को ये शौख महंगा पड़ जाता है. ऐसा ही विशाखापत्तनम (visakhapatnam) में एक शख्स के साथ हुआ. वो सेल्फी लेने ट्रैन में चढ़ा और पहुँच गया 200 km दूर.

देने पड़े टिकट के पैसे

लग्जरी ट्रैन वंदे भारत (vande bharat express) में एक शख्स सेल्फी लेने के लिए चढ़ा था. वो सेल्फी लेने लगा और इस बीच ट्रेन के ऑटोमैटिक डोर बंद हो गए. फिर इस शख्स ने ट्रेन से बाहर निकलने का प्रयास किया. लेकिन वो निकल नहीं पाया और मदद के लिए TC के पास पहुंचा.

टिकट चेकर (TC) से दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन टीसी ने उसे मना कर दिया. फिर शख्स को विशाखापट्टनम तक जाना पड़ा और TC ने उससे विखाशापट्टनम तक का किराया भी लिया. बता दें शख्स राजमुंदरी स्टेशन से Train में चढ़ा था और राजमुंदरी स्टेशन से विशाखापट्टनम तक वनदे भारत ट्रेन (vande bharat express) का टिकट 1176 Rs का है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer