December 5, 2025 7:35 pm

क्या आपने देखी है बोलने वाली भगवत गीता 

आजकल टेक्नोलॉजी इतनी तरक्की कर ली है कि हमें कोई भी काम करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और आसानी से हमारे सारे काम हो जाते हैं. यही कारण है कि टेक्नोलॉजी का असर हर क्षेत्र में बढ़ रहा है, यहाँ तक कि धार्मिक क्षेत्र में भी. कई मंदिरों में आपने देखा होगा कि आरती के लिए एक पूरी मशीन लगी हुई है जो मंजीरा, ढोल और शंख तक की आवाज निकालती है. 

जिसे सुन कर लगता है कि वास्तव में 3-4 लोग इन उपकरण का इस्तमाल कर रहे है. जबकि ये फूली ऑटोमेटिक होती है.लेकिन अभी तक धार्मिक किताबें पढ़ने के लिए हमें खुद ही किताबें पढ़नी पड़ती थी. लेकिन अब पढ़ाने वाली धार्मिक किताब आ गयी है, जिसका नाम Talking Bhagwat Geeta है.

ये आपको पूरी भगवत गीता सुनाएगी और शंख की आवाज भी आएगी. जिससे आपको लगेगा कि आप कहीं सत्संग या कथा में बैठे हैं. तो है न ये गजब की किताब. Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट पर आपको ये Talking Bhagwat Geeta 12500 रूपए तक मिल जाएगी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer