November 22, 2024 11:53 am

टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 117 करोड़ के पार: TRAI की रिपोर्ट

नई दिल्ली :। टेलीकॉम सेक्टर नियामक TRAI एक नई रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो की अगुवाई में जून के अंत में देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 1,173.89 मिलियन यानी करीब 117.38 करोड़ हो गई। जून में जियो ने 22.7 लाख, जबकि एयरटेल ने 14 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।

देश में अब टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,173.89 मिलियन हो गई है जो कि मई में 1,172.57 मिलियन थी। इस दौरान मासिक ग्रोथ 0.11 फीसदी रही है, हालांकि इस अवधि में BSNL, MTNL और Vodafone Idea (VIL) को नुकसान हुआ है।

जून के अंत में BSNL ने 1.87 मिलियन, VIL ने 1.28 मिलियन और MTNL ने 1.5 मिलियन ग्राहक गंवाए हैं। जून महीने में सभी कंपनियों ने कुल 3,73,602 नए ग्राहक जोड़े हैं। जून में Jio ने 2,08,014, Airtel ने 1,34,021), V-Con मोबाइल इंड इंफ्रा ने 13,100, Tata Teleservices ने 12,617 और Quadrant ने 6,540 नए कनेक्शन जोड़े हैं।

देश में कुल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या 861.47 मिलयिन पहुंच गई है। इसमें 0.54 फीसदी का मासिक ग्रोथ हुआ है। फिलहाल जियो के पास कुल 44.77 करोड़, Airtel के पास 24.80 करोड़, VI के पास 12.49 करोड़, BSNL के पास 2.45 करोड़ और Atria Convergence के पास 21 लाख ग्राहक हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer