छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सभी आश्चर्य में है. इस घटना में होम थिएटर में ब्लास्ट हुआ और पूरे परिवार में मातम पसर गया. ब्लास्ट इतना बड़ा था कि घर का छप्पर उड़ गया.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही युवक कि शादी हुई थी. शादी में गिफ्ट में होम थिएटर भी मिला था. जब अपनी शादी में मिले गिफ्ट को वो ओपन कर रहा था, तभी ब्लास्ट हुआ और परिवार के 2 सगे भाईयों की मौत हो गई और परिवार के 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्या कहा पुलिस ने
कवर्धा ASP मनीषा ठाकुर ने बताया कि रेंगाखार थाना क्षेत्र में हेरेंद्र मरावी नामक व्यक्ति विवाह में मिले गिफ्ट खोल रहा था जिसमें एक होम थिएटर था और उसे चालू करने के दौरान उसमें भयंकर विस्फोट हो गया। हादसे में हेरेंद्र मरावी की मौके पर मृत्यु हो गई और उसके भाई की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 4 अन्य लोगों का इलाज जारी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
 
   
								 
											 
				





