November 22, 2024 10:04 am

मेघालय: मुख्यमंत्री आंदोलनकारी संगठनों से कर रहे थे चर्चा तभी…

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा गारो-हिल्स स्थित आंदोलनकारी संगठनों के साथ चर्चा कर रहे थे जो तुरा में शीतकालीन राजधानी के लिए भूख हड़ताल पर हैं.

इस बीच तुरा में CMO पर भीड़ एकत्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सीएम और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (PHE) मंत्री सीएमओ तुरा में मामले की निगरानी कर रहे हैं। हंगामा अब भी जारी.

क्या कहा सीएम ने 

मेघालय CM कॉनराड संगमा ने कहा कि “आज तुरा में सीएम सचिवालय के बाहर जो घटना हुई, वह वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…जबकि चर्चा लगभग समाप्त हो चुकी थी…हमने बाहर से कुछ हलचल सुनी…और ऐसा लगता है कि पथराव उन लोगों द्वारा शुरू किया गया था जो आंदोलनकारी समूहों का हिस्सा नहीं थे…पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मैंने फैसला किया है कि मैं घायल लोगों को चिकित्सा भत्ता के रूप में 50,000 रुपए दूंगा और सारा खर्च सरकार वहन करेगी…

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer