कांग्रेस नीत UPA सरकार के दौरान CBI मुझ पर PM नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए दबाव डाल रही थी- Rising India 2023 में बोले अमित शाह
‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ अमित शाह ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने UPA की साकार द्वारा किये गए पावर के गलत इस्तमाल के बारे में बताया.
मुझपर बनाया गया था दबाव
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘2014 और 2019 में हमने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने का वादा किया था. विपक्ष क्या चाहता है कि जो भ्रष्टाचार करे उसपर मुक़दमा ना दर्ज हो.’
प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान CBI ने गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) को फंसाने के लिए मुझ पर दबाव बना रही थी. आगे उन्होंने बताया कि ‘मैं जब गुजरात का गृह मंत्री था तो CBI ने मुझ पर एक एनकाउंटर के मामले में फर्जी केस दर्ज किया था.और मुझपर दबाव बनाया जा रहा था कि नरेंद्र मोदी का नाम लेलो, क्यों परेशां हो रहे हो.





