बलिया में हीट वेव के कारण कई लोगों के मृत्यु की खबर सामने आयी थी. अब इसपर DM रविन्द्र कुमार ने जानकारी दी और बताया कि जिला अस्पताल के CMS द्वारा अप्रमाणिक बयान देने पर शासन द्वारा उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है.
ANI के अनुसार प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल (बलिया) एसके यादव के द्वारा बताया गया था कि “15 जून को 154 लोग भर्ती हुए थे, इस दिन विभिन्न कारणों से 23 लोगों की मृत्यु हुई थी और 16 तारीख को 137 मरी भर्ती हुए थी जिनमें 20 लोगों की मृत्यु हुई। 17 जून अभी तक के हिसाब से 11 लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें मृत्यु के कई अलग-अलग कारण है, इसमें लू लगने संभावना भी है.
क्या कहा DM ने
DM रविन्द्र कुमार ने बताया कि “बलिया में हीट वेव के कारण मृत्यु की खबर तमाम सोशल मीडिया (Social Media) पर दी जा रही है। इसमें अवगत कराना चाहते हैं कि मृत्यु की जांच का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन हीटवेव के कारण मृत्यु के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। पूर्व में जिला अस्पताल के CMS द्वारा अप्रमाणिक बयान देने पर शासन द्वारा उन्हें उनके पद से हटाया गया है.





