अयोध्या में भगवन श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है. जानकारी के अनुसार इसी साल के अंत तक आसमान को छूटा हुआ राम मंदिर बन जायेगा. इसी कड़ी में मंदिर के दरवाजों के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर की श्रेष्ठतम सागवान लकड़ी का चयन किया गया है।
इन लकड़ियों का चयन विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार किए गया है. सागवान लकड़ी काफी मजबूत और टिकाऊ होती है. इस वजह से इसका उपयोग राम मंदिर के द्वार में किया गया था.
अयोध्या के लिए ये लकड़ियां 29 मार्च को रवाना होंगी. पहले संतों और भक्तों द्वारा पूजन किया जायेगा, इसके बाद इन्हे रवाना कर दिया जायेगा. बता दें राम मंदिर 1 जनवरी 2024 से भक्तों के लिए खुल जायेगा.
 
   
								 
											 
				





