October 31, 2025 12:28 am

बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बोलेरो, दूल्हे समेत दो की मौत

Google

बलरामपुर :। यूपी के बलरामपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य बाराती घायल हो गए। घायलों में छह लोगों की हालत चिंताजनक है जिन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। हादसा बलरामपुर-बहराइच हाईवे पर चकवा गांव के पास हुआ।

रामपुर जिले के थाना शाहाबाद के गांव मधुकर निवासी दूल्हा 22 वर्षीय सतपाल बारात लेकर गोरखपुर जिले के छपिया जा रहा था। सोमवार की सुबह बलरामपुर-बहराइच राजमार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक से बारातियों से भरी बोलेरो जीप टकरा गई।

इस हादसे में दूल्हा सतपाल और उसके रिश्तेदार होरीलाल (42) की मौत हो गई जबकि राम भरोसे, लक्ष्मी, रजनी, देवकीनंदन और सूरजपाल सहित सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer