नई दिल्ली: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड (Tripura, Meghalaya And Nagaland) विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. त्रिपुरा और मेघालय में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है.
नागालैंड में BJP अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जबकि त्रिपुरा में बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है.
त्रिपुरा (Tripura) में रुझानों के मुताबिक BJP 30 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि लेफ्ट और कांग्रेस (Congress) का गठबंधन 17 सीटों पर आगे है. वहीँ दूसरी ओर मेघालय (Meghalaya) में कॉनरॉड संगमा की NPP अब अच्छी स्थिति में जाती नजर आ रही है.
मेघालय में NPP 26 सीटों पर आगे चल रही है, वहीँ अन्य 18 सीटों पर. TMC 7 सीटों पर खिसक गई है. जबकि BJP और Cobgress 4-4 सीटों पर आगे हैं.