आज कल स्मार्ट फ़ोन सभी के पास है. आम तौर पर हम अपना फ़ोन 2 से 3 साल तो चलते ही है. इसके बाद ही नया फ़ोन लेते है. लेकिन क्या आप जानते है कि जो अनुभव आप नया फ़ोन लेकर करते है वो आप अपने पुराने फ़ोन के साथ भी कर सकते है.
खास बात ये है कि इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है. कुछ चीजें करने से ही आपका पुराना फ़ोन नया जैसा हो जायेगा. इसके लिए आपको अपने फोन का कवर और थीम बदलनी है.
थीम को बदलें
आज कल मार्किट में उपलब्ध सभी स्मार्ट फ़ोन में Theme Store होता है. उसमे जाकर आप अपने पसंद की थीम लगा सकते है. इससे आपके फ़ोन के Apps के आइकॉन, लॉक स्क्रीन, वॉलपेपर के साथ ही कई सारे बदलाव हो जायेंगे.
थीम स्टोर में आपको कुछ प्रीमियम थीम भी मिलेंगी. आप चाहे तो उन्हें खरीद सकते है. आम तौर पर इनकी कीमत 25 रूपए से 60 रूपए तक होती है और त्यौहार में और भी काम हो जाती है.
Mobile Cover बदलें
बहुत से लोग अपने फ़ोन में कई महीनों तक एक ही कवर लगाए रहते है. इस दौरान फ़ोन कवर का रंग भी उतर जाता है और वो फ़ोन का लुक भी ख़राब कर देता है. आप ध्यान नहीं दे पाते क्योंकि वो फ़ोन आपके पास काफी समय से है, लेकिन सामने वाला व्यक्ति का इसपर ध्यान जरूर जाता है.
आज कल मार्किट में शानदार लुक के साथ मजबूत, टिकाऊ और पतले mobile cover आ रहे है. इससे आपके फ़ोन की सुरक्षा भी होगी और लुक भी अच्छा आएगा. यानि आप सिर्फ दो काम करके अपने फ़ोन को नया बना सकते है.





