February 15, 2025 12:20 am

टीवी एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने की आत्महत्या, मर्डर या सुसाइड?

tv-actress-tunisha-sharma

Sony Sub tv के सीरियल ‘Alibaba: Dastaan e kabul’ की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार 24 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल के सेट पर ही फांसी लगा ली है।

जानकारी मिलते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की उम्र महज 20 साल थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ टीवी सीरियल से डेब्यू किया था। इसके बाद तुनिशा ने फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी मूवी में काम किया।

इस समय वे अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ में अहम किरदार (शहजादी मरियम) निभा रही थीं। इस बीच अचानक उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है और पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer