बिहार (Bihar) में भागलपुर के सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच गंगा नदी (Ganga Nadi) पर बन रहा पुल भरभरा कर गिर गया। 2015 में नीतीश कुमार ने इस पुल का उद्घाटन किया था जिसका निर्माण 2020 तक पूरा होना था। अब इसको लेकर BJP नीतीश सरकार पर हमलावर हो गयी है.
क्या कहा सीएम ने
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था तब भी हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ? 2014 से इसपर काम शुरु हुआ था। कल पुल गिरने की घटना के बाद हमने विभाग के लोगों को एक्शन लेने के लिए कहा है”.
वहीँ इस पुल के गिरने के बाद राजनीति शुरू हो गयी है. RJD ने कहा कि “इसके जिन खराब स्पैन का निर्माण कार्य हुआ है उस दौरान 2017 से 2022 तक BJP के श्री नंद किशोर, मंगल पांडे और नितिन नवीन मंत्री रहे है। 30 अप्रैल 2022 को आँधी से इसका एक हिस्सा गिरा था तब भी BJP के नितिन नवीन ही मंत्री थे।