November 23, 2024 2:48 am

Corona in India: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 6 राज्यों को लिखा पत्र

corona-india

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Cases) को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है और 6 राज्यों को पत्र लिखकर वायरल इंफेक्शन के मामलों में आई बढ़ोतरी को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है.

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक राज्यों से कोरोना मामलों पर ध्यान देने और टेस्टिंग, ट्रीटिंग, ट्रैकिंग व वैक्सीनेशन पर जोर देने के निर्देश दिए हैं.

क्या कहा गया पत्र में?

राज्यों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि “ये ऐसे कुछ राज्य हैं जहां अधिक संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, इनमे स्थानीय तौर पर संक्रमण फैलने का संकेत मिल रहा है. इसलिए संक्रमण को रोकने के लिए जरुरी कदम जल्द से जल्द उठाये जाएँ.

आगे पत्र में कहा गया कि, “राज्य को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और कोरोना संक्रमण के बढ़ने से पहले नियंत्रित करने के लिए कहा है.” इस पत्र में जिला और कस्बों पर कोविड की स्थिति की जांच करने और ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है.

कितने है देश में कोरोना के मामले

वर्लडोमीटर के अनुसार भारत में 1 दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 754 नए मामले आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,623 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही कोरोना के नए वेरियंट ने भी चिंता बढ़ा दी है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer