विधानसभा में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया था और अन्य कई आरोप लगाए थे. इस पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी को मेरी चुनौती है… विधानसभा की आड़ लेकर जो झूठी बातें वो बोल रहे हैं, किसी सभा या चौराहे पर वो बातें आकर बोलें। माफ़ियाँ तो पहले भी बहुत माँगी हैं, मगर इस बार माफ़ी माँगने का रिकॉर्ड अरविंद केजरीवाल बनायेंगे।
अगर अरविंद केजरीवाल की बातों में दम होता तो वो कोर्ट में खड़े होकर कहते कि इस पर रोज सुनवाई हो और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. एक बार किसी सभा या चौराहे पर ऐसे बोलकर देखें, फिर कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे और माफ़ी मांगनी पड़ेगी.





